इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा.
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा.
Ijajat Ho To Tere Chehre Ko Dekh Lun Jee Bhar Ke,
Muddaton Se In Aankhon Ne Koi Bewafa Nahi Dekha.